Sunday, October 26, 2025
Homeचिकित्सासावर में 26 अक्टूबर रविवार को कोठारी कॉलेज में विशाल निःशुल्क नेत्र...

सावर में 26 अक्टूबर रविवार को कोठारी कॉलेज में विशाल निःशुल्क नेत्र व मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर; नेत्र ऑपरेशन, फिजियोथैरेपी सहित कई रोगों का होगा मुफ्त इलाज

केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब सावर व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में 26 अक्टूबर 2025, रविवार को कोठारी कॉलेज सावर में निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्वर्गीय अनोप देवी एवं स्वर्गीय लादूराम सुवालका की पुण्य स्मृति में सुवालका परिवार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। शिविर स्थल पर सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों के मरीजों की जांच एवं भर्ती की जाएगी। ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए मरीजों को उसी दिन कोटा ले जाया जाएगा, जहां दूसरे दिन 27 अक्टूबर को उनके ऑपरेशन होंगे।

नि:शुल्क मिलेगी सभी सुविधाएं: मरीजों को कोटा लाने व ले जाने, ऑपरेशन, भोजन व आवास की संपूर्ण व्यवस्थाएं आयोजक परिवार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। नेत्र रोगों के साथ-साथ, इस शिविर को मल्टी स्पेशलिटी रूप दिया गया है। डॉ. रामेश्वर चौधरी द्वारा कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ एवं पैर के दर्द सहित फिजियोथेरेपी से संबंधित सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इसी के साथ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश कुमार सुवालका, बाल रोग विशेषज्ञ एवं जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. यशवंत कुमार सुवालका तथा मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. लेखराज मीणा भी संबंधित रोगों का उपचार करेंगे।

RELATED ARTICLES