केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डाक विभाग द्वारा “डाक सेवा जन सेवा” अभियान के तहत मंगलवार को केकड़ी उपमंडल में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाकघर ब्यावर कमलेश प्रजापत के मार्गदर्शन में आयोजित यह कैंप पारीक संस्थान राजपुरा रोड केकड़ी में लगाया गया।निरीक्षक डाकघर आदिल हुसैन ने बताया कि इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना था। इस दौरान जनता को डाक विभाग की बचत योजनाओं, बीमा पॉलिसियों व अन्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके परिणामस्वरूप कुल 3510 पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट खोले गए।

शाखा डाकपालों को किया सम्मानित: इसके साथ ही डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कुल 87 नए प्रस्ताव प्राप्त किए गए। डाक विभाग ने आधार से जुड़ी सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई। आधार ऑपरेटर रवि टेलर व निकिता चौहान ने कुल 58 लोगों के लिए नए आधार कार्ड व आधार में संशोधन का काम किया। इस मौके पर केकड़ी उपखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी शाखा डाकपालों को अधीक्षक डाकघर ब्यावर कमलेश प्रजापत द्वारा सम्मानित किया गया। कैंप में अधीक्षक डाकघर ब्यावर से पीयूष बंसल व शुभम यादव एवं निरीक्षक डाकघर केकड़ी से चंद्र प्रकाश पारीक, अमर सिंह राठौड़ व आशाराम मीणा आदि ने सेवाएं दी।