Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजजयपुर से अपने गांव आ रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत,...

जयपुर से अपने गांव आ रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत, शव देख परिजन हुए बेहाल

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के जयपुर मार्ग पर मंगलवार रात को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सलारी निवासी रतनलाल पुत्र बंशीलाल राव उम्र 61 साल बाइक पर सवार होकर जयपुर से अपने गांव सलारी आ रहा था। इसी दौरान नायकी के निकट एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग छूटा। दुर्घटना में बाइक सवार रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी।

उपचार के दौरान तोड़ा दम सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को दुर्घटना के संबंध में सूचना दी। बुधवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक रतनलाल राव का परिवार जयपुर में ही रहता है। मृतक अपने गांव सलारी आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES