Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबेटी से मिलने जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत, परिवार...

बेटी से मिलने जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मोलकिया के समीप सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काली तलाई का खेड़ा निवासी रामदयाल जाट (70) पुत्र मुकना जाट रविवार को अपनी पुत्री से मिलने बाइक पर आमली जा रहा था। मोलकिया के आगे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल घटनास्थल से गुजर रहे लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रामदयाल को गंभीरावस्था में राजकीय जिला ​चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामफूल मीणा अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

RELATED ARTICLES