Site icon Aditya News Network – Kekri News

चालक-परिचालक से हुई मामूली कहासुनी ने छीनी परिवार की खुशियां, रोडवेज बस के टायर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

केकड़ी: हादसे में मृत कालू मीणा की फाइल फोटो।

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर में देवली चौराहे पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में रोडवेज बस के टायर के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बस चालक से विवाद के बाद युवक बस से नीचे गिर गया और बस उसे कुचलती हुई निकल गई। मृतक की पहचान पीपलिया निवासी कालू मीणा (22) पुत्र कैलाश मीणा के रूप में हुई है।

केकड़ी: हादसे के बाद सड़क पर पड़ा युवक का शव।

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी की ओर से आ रही एक रोडवेज बस व बाइक सवार युवकों के बीच रास्ते में साइड न देने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात से नाराज होकर बाइक सवार युवकों ने सावर में देवली चौराहे पर बस को रोक लिया और चालक-परिचालक से बहस करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बहस के दौरान एक युवक ने बस में चढ़ने की कोशिश की। तभी परिचालक ने खिड़की बंद कर दी।

मौके पर हुई मौत: इस दौरान युवक ने खिड़की से ही परिचालक से हाथापाई शुरू कर दी और खिड़की से लटक गया। तभी बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस के चलने के दौरान परिचालक ने युवक का हाथ पकड़ रखा था। बस करीब सौ मीटर तक चलती रही, जिसके बाद युवक संतुलन खोकर नीचे गिर गया और बस का पहिया उसके सिर से गुजर गया। इस हादसे में कालू मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन: घटना के बाद सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। बाद में बस ड्राइवर ने बस को हनुमाननगर थाने में खड़ा कर सरेंडर कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सावर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया तथा फरार बस चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाइश कर शांत करवाया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजन ने दी रिपोर्ट: मामले को लेकर सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद ने शिकायत देकर बताया कि शाम 4:30 बजे मेरा भाई कालू (22) सावर चौराहे के आगे रोड पार कर रहा था। इस दौरान केकड़ी की ओर से आ रही रोडवेज बस ने कालू को टक्कर मार दी। जिससे पिछला टायर उसके सिर पर चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई। भाई ने शिकायत में कहा है कि घटना को रमेश व रंगलाल देखा और मुझे बताया कि कालू का शव सावर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा है। भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शव को सावर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मीणा ने बताया कि घटना के वीडियो को लेकर भी जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version