Site icon Aditya News Network – Kekri News

खेत में काम करते समय भैंसे लेने गई नाबालिग किशोरी लापता, पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज किया किडनैपिंग का केस

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 04 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम करते समय भैंसे लेने गई नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी की तलाश शुरु की है। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अन्यत्र गांव की रहने वाली एक लड़की जिसके माता—पिता की 6—7 साल पहले मृत्यु हो गई थी। तभी से वह उनके पास ही रह रही थी। लड़की की उम्र लगभग 15 वर्ष है। गत 29 जून को प्रार्थी खेतीबाड़ी का सामान लेने दूसरे गांव गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी व बच्चे खेत पर हकाई कर रहे थे। उस वक्त उक्त किशोरी भी परिवार के सदस्यों के साथ खेत में ही काम कर रही थी।

काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली खेत में काम करते समय करीब चार बजे किशोरी भैंसे लेने चली गई। दो—तीन घण्टे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने आसपास सहित कुएं, तालाब, नाडी आदि में किशोरी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। नाते रिश्तेदारों के यहां भी फोन किया, परन्तु यहां भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। किशोरी के अलमारी में रखे कपड़ों की तलाशी में कागज की एक पर्ची मिली जिस पर दो मोबाइल नम्बर लिखे हुए थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की है।

Exit mobile version