Site icon Aditya News Network – Kekri News

पारिवारिक कलह में मां ने मासूम बेटी को चौराहे पर छोड़ा, जागरूक नागरिकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

केकड़ी: सरवाड़ में मौके पर जमा भीड़।

केकड़ी, 27 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को पारिवारिक कलह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक मां ने अपने पति से झगड़े के बाद एक वर्ष की मासूम पुत्री को चमन चौराहे पर लावारिस हाल में छोड़कर कथित तौर पर बस में भागने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद जागरूक नागरिकों की सूझबूझ से महिला अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाई और बस रुकवाकर उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी झगड़े का था।

केकड़ी: सरवाड़ में चमन चौराहे पर छोड़ी गई बच्ची।

क्या है मामला: दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश की तरह जीवन यापन कर रहे इस दंपति के बीच शनिवार सुबह झगड़ा हो गया। झगड़े से परेशान होकर पति अजमेर जाने के लिए रोडवेज बस में बैठ गया। पति को बस में जाता देख महिला ने अपनी एक वर्षीय बच्ची को चमन चौराहे पर छोड़ दिया और खुद बस में चढ़कर पति को नीचे उतरने के लिए कहने लगी। इसी बीच बस रवाना हो गई। मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि महिला बच्ची को छोड़कर भाग रही है। तुरंत लोगों ने बस का पीछा कर उसे रूकवाया और महिला को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने सुलझाया मामला: वस्तुस्थिति साफ होने पर पुलिस ने बस में सवार पति को फतेहगढ़ चौराहे के समीप उतरवा लिया और दोनों को थाने ले आई। जानकारी मिली कि महिला झारखण्ड की रहने वाली है और पति सरवाड़ का है। बताया जाता है कि उनके 8-10 बच्चे है और बच्चों की परवरिश को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को समझा-बुझाकर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी तथा बच्ची को उनके सुपुर्द कर उन्हें घर भेज दिया।

Exit mobile version