Sunday, December 21, 2025
Homeविधिक सेवाउम्मीदों के साथ नई पारी की शुरुआत: बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी...

उम्मीदों के साथ नई पारी की शुरुआत: बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला पदभार, अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत

केकड़ी, 17 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का स्वागत एवं पदभार ग्रहण समारोह बुधवार को बार कक्ष में आयोजित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से अपना दायित्व संभाला। समारोह में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा मुख्य अतिथि एवं एडीजे जयमाला पानीगर, एसीजेएम हीरल मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों की मौजूदगी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज आहूजा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम कुमावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं कार्यभार सौंपा।

केकड़ी: अतिथियों के साथ बार एसोसिएशन की निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण।

उपलब्धियों भरा रहा निवर्तमान कार्यकाल: पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा ने अपने संबोधन में सहयोग के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां पर विस्तारपूर्ववक प्रकाश डाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने केकड़ी को जिला बनाने के आंदोलन को गति देने तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान का संकल्प दोहराया। संचालन पूर्व अध्यक्ष रामावतार मीणा ने किया।

इन पदाधिकारियों का हुआ सम्मान: समारोह में नवनि​र्वाचित महासचिव समकित जैन, कोषाध्यक्ष रवि पंवार, कल्याण सचिव राजूलाल जाट, पुस्तकालय अध्यक्ष आदित्य सिंह, वित्त सचिव फरीद खान एवं कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र पाराशर, अमित बसेर व धर्मेंद्र मेघवंशी का पूर्व महासचिव मुकेश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष इमदाद अली, रविन्द्र मेवाड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी द्वारा प्रस्तुत गीतों ने समां बांध दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES