केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत सावर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के 48 पव्वे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सावर से देवली रोड पर जसवंतपुरा तिराहे पर यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का कट्टा लिए बैठा था।

अवैध शराब के 48 पव्वे मिले: पुलिस को देखते ही प्रतीक्षालय में मौजूद युवक हड़बड़ा गया। पुलिस ने पकड़कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रामपाल मीणा (39) पुत्र जगन्नाथ मीणा निवासी रायनगर बताया। जब पुलिस ने उसके कट्टे की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब “घुंघरू” के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ में जुटी पुलिस: पुलिस आरोपी से अवैध शराब के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल रमेश चंद, रामेश्वर व चेतन की भूमिका सराहनीय रही है।