केकड़ी, 27 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय फूल मालियान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया (आखा तीज) को जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास स्थित मंडा रोड चौराहा पर किया जाएगा। सम्मेलन में समाज के 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समिति अध्यक्ष गणेश कच्छावा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है।

प्रस्तावित कार्यक्रम संयोजक बद्रीलाल बाथरा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह चारभुजा नाथ की बारात और कलश यात्रा के साथ होगी। इसके बाद विनायक स्थापना और थाम की रस्म अदा की जाएगी। सायं 4:15 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा। सायं 7 बजे पहरावणी की रस्म होगी, जिसके बाद रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास मुख्य विवाह समारोह 30 अप्रैल को संपन्न होगा। प्रातः 7:15 बजे बिन्दौरी निकाली जाएगी। दोपहर 12:15 बजे सामूहिक तोरण की रस्म होगी, जिसके बाद दोपहर 1:15 बजे सभी 60 जोड़े एक साथ पाणिग्रहण संस्कार विधि पूर्ण करेंगे। सायं 4:15 बजे नवविवाहित जोड़ों का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है।
