किशनगढ़, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समाजसेवा व परोपकार की भावना के साथ आगामी 01 फरवरी 2026 रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्वर्गीय राजकुमार लोढ़ा की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। शिविर संयोजक अमित लोढ़ा व सुमित लोढ़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन अजमेर रोड स्थित अमित ऑटोमोबाइल्स पर किया जाएगा। रक्तदान का कार्यक्रम सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा, जो शाम 4 बजे तक अनवरत चलेगा।
ब्लड बैंक टीम करेगी रक्त संग्रहण: शिविर में एकत्रित होने वाले रक्त के संग्रहण के लिए राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम मौजूद रहेगी। कुशल चिकित्सकों व तकनीकी टीम की देखरेख में रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया जाएगा। आयोजकों ने आमजन व युवाओं से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाला यह शिविर जरूरतमंद मरीजों की सहायता के उद्देश्य से लगाया जा रहा है।

