Wednesday, October 15, 2025
Homeसमाजअम्बेडकर जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का होगा...

अम्बेडकर जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण

केकड़ी, 02 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी केकड़ी द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए मंगलवार को नगर परिषद में कर्नल दुर्गालाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोर कमेटी का गठन किया गया तथा नगर परिषद के मुख्य पार्क में स्थापित होने वाली अष्टधातु निर्मित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा के नगर परिषद द्वारा अनावरण पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही भव्य जुलूस एवं शोभायात्रा निकालने की रूपरेखा भी तय की गई। सोसायटी ने मूर्ति अनावरण एवं अंबेडकर जयंती को उत्साह और उमंग के साथ मनाने का निर्णय लिया।

वक्ताओं ने रखे विचार इस संदर्भ में अगली बैठक गुरुवार शाम 4 बजे नगर परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी। अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य देवीलाल वर्मा ने बताया कि बैठक में रामस्वरूप सलुंडिया, महेश बोयत, लक्ष्मीचन्द मीणा, किशन गोपाल परेवा, रतन पंवार, पूरणमल झारोटिया, रोडूमल सोलंकी आदि ने अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में दानवीर चौहान, कमल बूकलीवाल, रवि पंवार, संदीप कांसोटिया, सूरज महावर, छोटूलाल, सीताराम बैरवा, लोकेश रेगर, राजकुमार खटीक, सीताराम खटीक, एडवोकेट डी.एल. वर्मा, शैतान तारावत, चांदमल बोयत, राधेश्याम बोयत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES