Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, दो बाइक की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटी सहित एक अन्य बाइक सवार घायल

केकड़ी: पुराना कोटा रोड पर सड़क हादसे में घायल पुत्री एवं मृत पिता की फाइल फोटो।

केकड़ी, 25 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुराने कोटा रोड़ पर शनिवार देर शाम को नाईखेड़ा के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़त हो गई। दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए। सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि नाईखेड़ा गांव के पास पुराना कोटा रोड़ पर दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार बाप-बेटी सहित दूसरी बाइक सवार तीनों घायल हो गए।

एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया राजकीय अस्पताल: 108 एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान द्वारका प्रसाद कुमावत पुत्र जगदीश कुमावत (40) की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी पार्वती पुत्री द्वारका कुमावत (20) निवासी सलारी व दूसरी बाइक पर सवार प्रभुलाल पुत्र हेमराज मीणा (40) निवासी शिवनगर अजमेर रोड केकड़ी घायल अवस्था में अस्पताल में उपचाररत है।

घर लौटने से पहले हुआ हादसा: मृतक द्वारका प्रसाद कुमावत अपनी बेटी पार्वती के साथ केकड़ी से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था। मृतक अपनी बेटी के साथ रोजाना केकड़ी मजदूरी के लिए आता था। दुर्घटना में घायल बेटी पार्वती अपने पिता से लिपटकर रोती बिलखती रही। मृतक के एक बेटी व एक बेटा है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर सदर थाने के एएसआई शिवराज भी मौके पहुंचे व दुर्घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version