Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे ने छीना परिवार का सहारा, दुर्घटना में तीन बहनों के...

सड़क हादसे ने छीना परिवार का सहारा, दुर्घटना में तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिजन का हुआ रो—रोकर बुरा हाल, तीन महीने पहले हुई थी मृतक युवक की शादी

केकड़ी, 25 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के टोडारा​यसिंह इलाके में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी में सूरजपोल गेट इलाके में रहने वाला रमेश माली पुत्र चेतन माली अपने साथी राम माली पुत्र रामस्वरूप माली निवासी मण्डा रोड के साथ बाइक पर टोडारायसिंह जा रहा था। भासू के पास हुए सड़क हादसे में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राम आश्चर्यजनक रूप से बच गया, उसे एक खरोंच भी नहीं आई।

हादसे में मृत रमेश माली (फाइल फोटो)

उपचार के दौरान तोड़ा दम घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रमेश को टोडारायसिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे केकड़ी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार रमेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर टोडारा​यसिंह थाना पुलिस के एएसआई सत्यनारायण वर्मा मय पुलिस जाब्ता केकड़ी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। टोडारायसिंह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ई—मित्र चलाता है युवक बताया जाता है कि रमेश माली पहले केकड़ी नगर पालिका में काम करता था तथा पिछले कुछ समय से यहां सूरजपोल गेट बाहर ई—मित्र संचालित कर रहा था। रमेश तीन बहनों में इकलौता भाई है। दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी है तथा एक बहन छोटी है। रमेश के पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते है। बताया जाता है कि रमेश की शादी भी केवल तीन माह पहले ही हुई है। हादसे का पता चलने के बाद से ही परिवारजन का रो—रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES