केकड़ी, 26 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी को शनिवार को गुप्त दानदाता द्वारा 6 नई व्हील चेयर प्रदान की गई। यह दान ऐसे समय में आया है जब अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, डॉ. कमलेश जांगिड़, नर्सिंग अधिकारी समर्थ सामरिया व राजेन्द्र सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
जरूरतमंद रोगियों को मिलेगी सहायता पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि व्हील चेयर की उपलब्धता से अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों, विशेषकर बुजुर्गों और चलने में असमर्थ लोगों को अस्पताल परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में सुविधा होगी तथा उन्हें अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन व्हील चेयर्स को विभिन्न वार्डों और ओपीडी में मरीजों की आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाएगा।