Site icon Aditya News Network – Kekri News

एम.एल.डी. महाविद्यालय में 6 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आगाज; छात्राध्यापिकाओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां, रंगोली व स्टॉल में दिखाया हुनर

केकड़ी: एमएलडी महाविद्यालय में समाज सेवा शिविर के दौरान लगाई गई खाने पीने की स्टॉल।

केकड़ी, 09 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 6 दिवसीय समाजपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं को समाजोपयोगी गतिविधियों से जोड़ना है। शिविर का शुभारंभ संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, मुख्य अतिथि अशोक सिंहल, विशिष्ट अतिथि ब्रजराज शर्मा व सुभाष जैन की उपस्थिति में मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने की, जिन्होंने आगामी 6 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे ने समाजपयोगी उत्पादन शिविर के लाभों व उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला।

केकड़ी: एमएलडी महाविद्यालय में समाज सेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर मौजूद अतिथिगण।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन: छात्राध्यापिकाओं ने विभिन्न सदनों (द्रोपर्टी मुर्मू, प्रियदर्शनी, गार्गी, अहिल्या बाई, विजय लक्ष्मी) की ओर से स्वागत गीत, गणेश वंदना, राजस्थानी लोकगीत (खम्मा घणी, लीलण मारी छम-छम करती आजे) व घूमर नृत्य जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। शिविर के प्रथम दिन छात्राध्यापिकाओं ने विभिन्न विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें अहिल्या बाई सदन ने प्रथम, गार्गी सदन, विजयलक्ष्मी सदन व डॉ. आनंदीबाई जोशी सदन ने द्वितीय एवं लता मंगेशर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिवस में विभिन्न सदनों ने खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगाए। स्टॉल आयोजन प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले सदन ने प्रथम, अहिल्याबाई सदन ने द्वितीय व मदर टेरेसा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

केकड़ी: एमएलडी महाविद्यालय में समाज सेवा शिविर के दौरान बनाई गई रंगोली।

खेलकूद में दिखाया दमखम: रस्सा कस्सी खेल में डॉ आनंदीबाई सदन ने प्रथम, द्रोपदी मुर्मू सदन ने द्वितीय व लक्ष्मी बाई सदन ने तृतीय एवं गुब्बारा फेक टी-शर्ट पहनो प्रतियोगिता में गार्गी सदन ने प्रथम, विजयलक्ष्मी सदन ने द्वितीय व द्रौपदी मुर्मू सदन व सावित्रीबाई फुले सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में महाविद्यालय के व्याख्याता ब्रहमानंद शर्मा, महावीर वर्मा, सोनू खटीक, रामप्रसाद साहू, रामलाल खटीक, विनोद कुमार लौहार, रामलाल सैनी, कमलेश शर्मा, निर्मला वैष्णव, सीमा लोहार, रजनी चौहान, रेखा कवंर, प्रिया जैन, वरिष्ठ लेखा प्रमुख भागचन्द विजय, कम्प्यूटर ऑपरेटर जीवराज खारोल आदि ने सहयोग किया। मंच संचालन द्रोपदी मुर्मू सदन की छात्रा खुशी साधु व अनिता मेघवंशी ने किया।

Exit mobile version