Tuesday, October 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजजयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर काल बनी तेज रफ्तार पिकअप, खराब बाइक टो करने...

जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर काल बनी तेज रफ्तार पिकअप, खराब बाइक टो करने के दौरान मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, एक अन्य घायल

केकड़ी, 03 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक को दूसरी बाइक से टो कर ले जा रहा उसका साथी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बघेरा चौराहे के समीप हुआ। हरपुरा निवासी राकेश प्रजापति (19) पुत्र राजाराम की बाइक खराब हो गई। वह अपने साथी उणियारा खुर्द निवासी राजाराम प्रजापति (23) पुत्र कैलाश की बाइक के पीछे अपनी बाइक टो करके ले जा रहा था। बाइपास पर टेल्को वर्कशॉप के समीप ज्योतिबा फुले सर्किल की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी।

दर्दनाक हादसा: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाली बाइक पर बैठे राकेश प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आगे वाली बाइक पर सवार उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस 108 की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इधर सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक राकेश प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES