Site icon Aditya News Network – Kekri News

तेजा मेले में बही भक्ति की रसधारा, गोकुल शर्मा की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु, सांवरिया सेठ के भजनों ने बांधा समां

केकड़ी: भजन प्रस्तुत करते सुप्रसिद्ध गायक गोकुल शर्मा।

केकड़ी, 02 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा मेले के अवसर पर नगर पालिका केकड़ी के तत्वावधान में सोमवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक गोकुल शर्मा ने अपने मधुर भजनों से ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत बनवारी सैन ने गुरु वंदना व बालाजी के भजन से की। भजन संध्या के दौरान चित्तौड़गढ़ के ब्लैक नाइट एंटरटेनमेंट के कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक झांकियों व सामूहिक नृत्य से चार चांद लगा दिए। 

केकड़ी: भजन संध्या के दौरान सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार।

भजनों ने मोहा मन: भजन संध्या के मुख्य गायक गोकुल शर्मा ने तेजाजी महाराज के भजनों से अपनी प्रस्तुति शुरू की। उन्होंने मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं…, सेठा सेठा में म्हारो सेठ तो सां​वरियों है…, आवो रे आवो सांवरिया सेठ केकड़ी नगरी में…, सांवरिया सेठ दे दे, मण्डफिया रा मालिक दे दे…, म्हारा सांवरिया को नाम लिख्यो… जैसे लोकप्रिय भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन भजनों पर युवाओं, युवतियों और महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन: भजन संध्या में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजवीर हावा, सत्यनारायण गुर्जर, समाजसेवी गजानन्द गेरोटिया, एपीपी घनश्याम वैष्णव, मण्डल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य पार्षदों व पालिकाकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूर्व पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने किया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मौजूद अतिथि व दर्शक।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत कई पालिकाकर्मी मौजूद रहे। देर रात तक चली भजन संध्या में बडी संख्या में युवा, महिला, पुरूष एवं आसपास के गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version