केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बुधवार को बघेरा रोड स्थित श्री जिन कुशल सुरि दादाबाड़ी में खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वर जी महाराज के शिष्य मुनि समर्पित रत्न सागर जी महाराज आदि ठाणा 8 एवं भक्तामर प्रसारिका साध्वी मृगावती श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित बड़ी पूजा की शुरूआत मंगल पाठ से हुई।

बहाई सुमधुर भजनों की रसगंगा पूजा के दौरान मुनि श्लोक रत्न सागर, साध्वी नित्योदया श्रीजी म.सा.एवं नीरज लोढ़ा ने विविध राग में पूजा पढ़ाई एवं एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। पूजन के बाद गुरुदेव की आरती का आयोजन किया गया। अंत में आयोजक लोढ़ा—धूपिया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

ये रहे मौजूद इस मौके पर संघ मंत्री उमराव मल मेड़तवाल, गौतम सिंह बग्गाणी, गौतमचन्द रूपावत, सुरेन्द्र सिंह सिंघवी, सुभाष चन्द चौरड़िया, भंवरलाल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, नवीन ताथेड़, निहालचन्द मेड़तवाल, शांतिलाल ताथेड़, छोटूलाल पालड़ेचा, अमित धूपिया, दिनेश चौरड़िया, सुनील संचेती, अंकित मेड़तवाल एवं आयोजक परिवार के विमल लोढ़ा, राजेन्द्र धूपिया, सुरेश लोढ़ा, दीपक धूपिया, गौरव धूपिया सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे।
