केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में सहस्त्रधारा जलाभिषेक का आयोजन किया गया। श्रावण मास के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय एवं उपाध्यक्ष कैलाशचन्द मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पंडित रामचरण शास्त्री ने अपने सहयोगी पंडितों के साथ पूजन विधि से की। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक सहस्त्रधारा जलाभिषेक का कार्यक्रम चला।

जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर: सहस्त्रधारा जलाभिषेक के दौरान पूरा मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़ एवं सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि जलाभिषेक के बाद भगवान भाग्योदयेश्वर का सुगंधित फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। इसके बाद हुई विशेष महाआरती में सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। आयोजन में मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
