केकड़ी, 24 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में पुराने कोटा रोड पर मोलकिया गांव के पास रविवार देर रात यूरिया खाद से भरा एक ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर पलटने से सड़क किनारे यूरिया खाद के कट्टे बिखर गए। हांलाकि हादसे में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर कोटा से यूरिया खाद भरकर जूनिया गांव जा रहा था। रविवार रात मोलकिया चौराहे से पहले पुराने कोटा रोड पर ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।

क्रेन की मदद से सीधा किया ट्रेलर: हादसे के बाद सोमवार सुबह क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा किया गया। यूरिया खाद के बिखराव की सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह यूरिया खाद जूनिया स्थित एक खाद विक्रेता के पास पहुंचनी थी। जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद यूरिया खाद को जूनिया के लिए रवाना कर दिया गया।

