Site icon Aditya News Network – Kekri News

शॉर्ट सर्किट से बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ राख, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

केकड़ी: नेशनल हाइवे पर धूं—धूं कर जलता बिस्किट से भरा ट्रक।

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय थाना इलाके में बांदनवाड़ा के निकट नेशनल हाईवे 48 पर गोवलिया में रात को अचानक बिस्किट से भरे एक ट्रक में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में ट्रक व उसमें भरे बिस्किट जलकर राख हो गए। हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ। हादसे में करीब नौ लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधर सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसा विजय कमल पेट्रोल पंप गोवलिया के सामने करीब शाम साढे़ सात बजे हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए करीब एक घंटे मशक्कत की। इस दौरान हाइवे पर भी यातायात प्रभावित हुआ। ट्रक एक बिस्किट फैक्ट्री अजमेर से भीलवाड़ा जा रहा था। अचानक पेट्रोल पंप के सामने स्पार्किंग होने से धूं-धूं कर जलने लगा, जिस पर ट्रक में सवार चालक उतर गया जो हताहत होने से बच गया, लेकिन ट्रक जल गया।

Exit mobile version