केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समाजसेवा प्रभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविरों की श्रृंखला के तहत सोमवार को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद कुमार लोढ़ा, ब्लड बैंक इंचार्ज महावीर प्रसाद विजयवर्गीय एवं ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय प्रभारी कविता दीदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर में कुल 39 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
दो ने सपत्नीक किया रक्तदान: इस दौरान रामलाल डसानिया एवं राजेंद्र साहू ने अपनी पत्नियों के साथ रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, पदम जैन एवं लैब टेक्नीशियन जयप्रकाश माहौर, मनीष सैनी, अंकित, एकता, राधेश्याम व लियाकत अली आदि शामिल है। शिविर में कोमल दीदी, रचना दीदी, मनभर दीदी, रानी दीदी, अमराव सिंह सोलंकी, रमेश पारीक, रामलाल धाकड़, महेंद्र सिंह, कान्हा, राजेंद्र कुमार माली, अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, भागचंद साहू, सुरेंद्र सिंह, अनिल राठी, धनराज स्वामी आदि ने सहयोग किया।