केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नव जीवन होम सेवा संस्थान में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व एक खास अंदाज में मनाया गया। संस्थान में रह रहे उन युवाओं ने जो नशे की लत से उबर रहे है अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाकर जीवन में कभी भी नशा न करने का दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद संस्था अध्यक्ष ऋषिराज शर्मा ने रक्षासूत्र बंधवाकर इस नेक पहल का आगाज किया। इसके बाद संस्थान के सभी युवाओं ने एक-एक करके राखी बंधवाई।

समझनी होगी रिश्तों की कीमत: इस अवसर पर संस्था प्रधान शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत ने हमें हमारे परिवार व रिश्तों से दूर कर दिया था। आज सुधार की दिशा में यह हमारी पहली व महत्वपूर्ण शुरुआत है। जिससे हम अपने बिगड़े हुए रिश्तों को फिर से सुधार सकते है तथा समाज की मुख्य धारा में वापस जुड़ सकते है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमारी गलत आदतों के कारण ही हमारे रिश्तों में दरार आई थी। अब हमें उन रिश्तों की कीमत को समझते हुए उन्हें फिर से जोड़ने की कोशिश करनी है।
