Sunday, September 7, 2025
Homeशिक्षाशिक्षक दिवस पर दिखा अनूठा नजारा, विद्यार्थी बने शिक्षक, रंगारंग कार्यक्रमों से...

शिक्षक दिवस पर दिखा अनूठा नजारा, विद्यार्थी बने शिक्षक, रंगारंग कार्यक्रमों से किया गुरुओं को नमन

केकड़ी, 04 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यह विशेष दिन महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रार्थना, देशभक्ति गीत व कविताओं से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद वरिष्ठ विद्यार्थियों ने ‘विद्यार्थी शिक्षक’ बनकर कक्षाओं का संचालन किया। विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए यह अनुभव काफी रोचक और शिक्षाप्रद रहा। मुख्य समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा दुबे व प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन: इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक-विद्यार्थी के रिश्ते पर आधारित नाटक, समूह नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। हर प्रस्तुति ने शिक्षकों के योगदान और महत्व को दर्शाया। प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में शिक्षकों को समाज की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कारों की नींव भी रखते है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने शिक्षकों को फूल, कार्ड और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES