केकड़ी, 5 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन आचार्य इंद्रनंदी महाराज ससंघ एवं आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के पावन सानिध्य में बोहरा कॉलोनी स्थित शिवम वाटिका में चल रहे कल्पद्रुम महामंडल विधान में सोमवार को श्रावक श्राविकाओं ने संगीतमयी भक्ति के साथ चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति की। इस अवसर पर आर्यिका माताजी ने कहा कि प्रत्येक नाम के मंत्र का जाप कर्मों के बंधनों को शिथिल करता है। प्रातःकाल जिनाभिषेक, शांतिधारा व समवशरण में विराजमान श्रीजी की पूजा मुनि एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में संपन्न हुई।

मंगलवार को होगी पूर्णाहुति मीडिया प्रभारी रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि विधान में श्रीजी को 800 श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए। समाज के अमरचंद चौरूका ने जानकारी दी कि मंगलवार को प्रातः आचार्य, मुनि व आर्यिका ससंघ के सानिध्य में कल्पद्रुम महामंडल विधान का समापन पूर्णाहुति एवं विश्व शांति कामना महायज्ञ के साथ होगा। सायंकाल आरती, भक्ति आनंद यात्रा और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य कपिल भैया ने किया।
