केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में बुधवार को कुएं में गिरने से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला अपने खेत पर चारा काटते समय दुर्घटनावश कुएं में गिर गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी नंदू देवी लोधा (48) पत्नी प्रहलाद लोधा सुबह करीब 6 बजे खेत पर चारा लेने गई थी। कुएं के पास चारा काटते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई, जिससे डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।

मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच: सूचना पर एएसआई सरदार सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय सावर पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतका के पुत्र ओमप्रकाश लोधा की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
