Site icon Aditya News Network – Kekri News

अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर पाइप लाइन के गड्ढे में मिला महिला का शव, हुलिए के आधार पर शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

केकड़ी: पाइप लाइन के गड्ढे में मिले शव का निरीक्षण करते थानाधिकारी।

केकड़ी, 23 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर सरवाड़ थाना क्षेत्र के गोयला गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में अज्ञात महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना हवा की तरह आसपास फैल गई। जिससे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गड्ढे में शव मिलने की सूचना मिलने पर सरवाड़ थानाधिकारी रामपाल शर्मा जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और गहन साक्ष्य जुटाए। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

केकड़ी: पाइप लाइन के गड्ढे में मिला महिला का शव।

दो से तीन दिन पुराना है शव: प्रारंभिक जांच एवं शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि मौत दो से तीन दिन पहले हुई है। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पु​लिस ने मृतका के हुलिए का विवरण जारी कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस के अनुसार महिला ने सलवार सूट पहन रखा है। दाएं हाथ में लाल रंग की चूड़ियां, बाएं हाथ में घड़ी व लच्छा (कलावा) बंधा हुआ है। साथ ही महिला ने पैरों में पायजेब व नाक में लौंग पहनी हुई है। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस के जरिए केकड़ी स्थित राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस: पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि आसपास के थानों में पिछले दिनों दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस हत्या व दुर्घटना दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर गहनता से पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पाइप लाइन डाल रहे ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से सभी खुले गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी किसी अप्रिय घटना या दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Exit mobile version