केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोमवार रात्रि को जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक गौतम एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। भजन संध्या की शुरुआत जयपुर के भजन गायक कुमार शरद ने की, जिन्होंने एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए समेत अन्य भजन प्रस्तुत किए।

श्रोताओं का मोहा मनः अंतरराष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी अद्भुत गायकी से श्रोताओं का मन मोह लिया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मैं हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है…, ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है…, राम जी के प्यारे बालाजी…, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पर…, और गजब मेरे खाटू वाले… जैसे कई लोकप्रिय भजन सुनाए, जिन पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। भजनों की प्रस्तुति के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम, उनकी पत्नी रजनी गौतम एवं उनकी माताजी ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया।

सम्मान और विधायक का संदेशः कार्यक्रम में विधायक गौतम ने भजन गायकों और कलाकारों को उपर्णा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह मंच केवल संगीत का नहीं, बल्कि आत्मा की जागृति का मंच है। उन्होंने जोर दिया कि जब हम भगवान के नाम का संकीर्तन करते हैं, तो हमारे भीतर का अंधकार मिटता है और दिव्यता का प्रकाश फैलता है। उन्होंने सभी से बच्चों को धर्म, संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का आह्वान किया और विश्वास दिलाया कि केकड़ी क्षेत्र जल्द ही राजस्थान में विकास की दृष्टि से मॉडल बनेगा। भजन संध्या का संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया।

कन्हैया मित्तल का आग्रह और विधायक की घोषणाएं: भजन संध्या के दौरान कन्हैया मित्तल ने विधायक शत्रुघ्न गौतम से एक विशेष आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केकड़ी आएं, तो उनसे खाटू नरेश में विकास कार्यों के लिए बात करें, क्योंकि वर्तमान में वहां यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मित्तल ने कमजोर वर्ग के लोगों को खाटू नरेश के दर्शन करवाने के लिए दो बसें ले जाने की बात कही, जिस पर विधायक गौतम ने तुरंत पांच बसें ले जाने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिसंबर माह में फिर से केकड़ी में कन्हैया मित्तल की भजन संध्या करवाने की भी घोषणा की।

मनाया जन्मदिन का जश्नः कार्यक्रम के विशेष क्षणों में से एक था सवा बारह बजे केक काटकर शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन मनाना। उपस्थित लोगों ने ’हैप्पी बर्थडे टू यू’ की स्वर लहरियों के साथ अपने प्रिय विधायक को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां दी। भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का एक आकर्षक दरबार सजाया गया था और अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस अवसर पर इत्र और फूलों की वर्षा भी की, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
