Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदकेकड़ी में नजर आया 'लघु भारत' का अद्भुत संगम: रंगारंग प्रस्तुतियों के...

केकड़ी में नजर आया ‘लघु भारत’ का अद्भुत संगम: रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 69वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का किया भव्य आगाज, 31 राज्यों के 732 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को 69वीं राष्ट्रीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ भव्य आगाज हुआ। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तत्वावधान में आयोजित इस महाकुंभ में 31 स्टेट यूनिट की 61 टीमों के 732 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्र शेखर भण्डारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक महावीर कुमार शर्मा उपस्थित रहे। मंच पर SGFI की फील्ड ऑफिसर कनक चक्रधर, आयोजन समिति के सचिव एवं डीईओ (मुख्यालय) गोविन्दनारायण शर्मा, सह सचिव एवं सीबीईओ गोपीलाल कीर व प्रतियोगिता संयोजक व गुजरवाड़ा प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी भी मंचासीन रहे। अतिथियों ने झंडारोहण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजन समिति के पदाधिकारीगण।

पारं​परिक विरासत को संजोने का प्रयास: समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक व पारंपरिक विरासत को संजोने का एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने केकड़ी की धरा पर पधारे देशभर के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि केकड़ी की माटी हमेशा से अपने अतिथि सत्कार के लिए जानी जाती है। आयोजन समिति व शहरवासियों ने जिस आत्मीयता के साथ अतिथि देवो भव:की परंपरा को निभाया है, वह काबिले तारीफ है। देश के 31 अलग-अलग कोनों से आए ये नन्हे खिलाड़ी हमारे मेहमान हैं तथा उनके स्वागत में बिछाए गए पलक-पांवड़े केकड़ी की एकता को दर्शाते हैं।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का अभिवादन करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य।

खेल सुविधाओं के विस्तार का दिलाया भरोसा: संबो​धन के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने खेल सुविधाओं के विस्तार का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे प्रतियोगिता के समापन समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से केकड़ी के लिए पांचों मैट केकड़ी के लिए आवंटित करने तथा यहां हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ की सौगात लेने का पूरा प्रयास करेंगे। स्वागत उद्बोधन डीईओ गोविन्दनारायण शर्मा ने दिया, जबकि अंतरराष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता का तकनीकी परिचय दिया। प्रतियोगिता संयोजक रामबाबू सोनी ने कहा कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली बच्चें की खोज की जाएगी तथा उनके कौशल को निखारने का समुचित प्रयास किया जाएगा। समारोह का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया। आभार सीबीईओ गोपीलाल कीर ने जताया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सामूहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत करती स्कूली छात्राएं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन: समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तसवारिया की छात्राओं ने स्वागत नृत्य पेश किया। वहीं विभिन्न स्कूलों की लगभग 300 छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक घूमर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। देवनारायण राजकीय आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भी शानदार प्रस्तुति दी। लोक कलाकार अशोक शर्मा का कच्छी घोड़ी एवं भवाई नृत्य विशेष आकर्षण रहे। समारोह की शुरुआत में आयोजन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश अहीर, शारीरिक शिक्षिका लाली जाट, प्रधानाचार्य हेमन पाठक, संतोष विजयवर्गीय, मुकेश सेन, सुरेश गढ़वाल, किशनलाल जाट, महेश शर्मा, द्वारका प्रसाद बैरवा, ईद मोहम्मद, दिनेश कुमार वैष्णव, परमेश्वर जाट आदि ने सभी अतिथियों को साफा पहनाकर, बैज लगाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी।

प्रतियोगिता में शामिल टीमें: संयोजक रामबाबू सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, असम, हरियाणा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, यूपी, एमपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, झारखण्ड, उत्तराखंड, पंजाब, तेलंगाना व केरल सहित 19 राज्यों, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व पुड्डुचेरी सहित 6 केंद्र शासित प्रदेशों एवं सीआईएससीई, सीबीएससी, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, केवीएस, विद्या भारती व नवोदय विद्यालय समिति जैसी 6 संस्थागत इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं।

मैचों का कार्यक्रम: लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले 5 मैदानों पर खेले जाएंगे। प्रतिदिन करीब 40 मैच होंगे। मैचों के शेड्यूल के अनुसार 16 व 17 जनवरी को, लीग मैच, 18 जनवरी को प्री-क्वार्टर फाइनल, 19 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, 20 जनवरी को सेमीफाइनल एवं 21 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह से पहले नगर भ्रमण करते खिलाड़ी।

शहरवासियों ने किया खिलाड़ियों का स्वागत: उद्घाटन समारोह से पहले देशभर से आए खिलाड़ियों की नगर भ्रमण रैली निकाली गई। रैली नगरपालिका से शुरू होकर तीन बत्ती चौराहा, जूनियां गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस नगर पालिका पहुंची। इस दौरान भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सहित विभिन्न संस्थाओं व खेल प्रेमियों एवं शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।

RELATED ARTICLES