केकड़ी, 6 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त सेवन करने के बाद केकड़ी अस्पताल से अजमेर रेफर किए गए युवक की सोमवार देर शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर अजमेर पहुंची केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुरा निवासी प्रधान जाट (30) पुत्र रंगलाल जाट ने रविवार शाम को घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
चिकित्सकों ने किया रेफर परिजनों ने युवक को केकड़ी में राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया। सोमवार को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर केकड़ी सिटी पुलिस मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल अजमेर पहुंची तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया। युवक ने किन परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है, सिटी पुलिस उसकी जांच करने में जुटी हुई है।