केकड़ी, 01 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर-कोटा हाईवे पर नापाखेड़ा के पास बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र की बनास नदी पुलिया पर सोमवार शाम करीब चार बजे फोटो शूट कर रहा एक युवक असंतुलित होकर नदी की तेज धार में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही अजमेर की सावर थाना पुलिस व भीलवाड़ा की हनुमाननगर थाना पुलिस मय दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए पुलिस ने बोरड़ा गणेश जी मंदिर से स्पीड बोट मंगवाई है। खबर लिखे जाने तक तलाश अभियान शुरू नहीं हो पाया। लेकिन पुलिया पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने तुरंत वहां से हटाया। दोनों जिलों की पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद है तथा जल्दी ही तलाशी अभियान शुरू होने की उम्मीद है।

साथी ने बताया पूरा घटनाक्रम: प्रत्यक्षदर्शी एवं डूबे युवक के साथी मोतीपुरा निवासी मनराज बैरवा ने बताया कि वह और उसका साथी फूलसिंह बैरवा पुत्र दुर्गालाल बैरवा बाइक पर सवार होकर धुंवाला ठेके पर शराब पीने गए थे। इसके बाद वे बनास नदी की पुलिया पर घूमने पहुंच गए। पुलिया पर फोटो शूट करते समय फूलसिंह अचानक असंतुलित होकर नदी में गिर गया। जब तक लोग मदद के लिए आते, तब तक फूलसिंह नदी की गहराई में डूब चुका था। मनराज ने तुरंत ग्रामीणों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि पुलिया से गिरने वाला युवक फूलसिंह मजदूरी का काम करता है। हालांकि सोमवार को वह काम पर नहीं गया था।


