Site icon Aditya News Network – Kekri News

जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवक एवं ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत, दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

ऋषि केवट व दिलखुश केवट (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवक और उसके ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। मामला केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के जूनियां गांव का है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। पुलिस के अनुसार जूनियां निवासी ऋषि केवट (22) पुत्र रामगोपाल केवट और उसकी बुआ का बेटा जाल का खेड़ा निवासी दिलखुश केवट (25) पुत्र राजकुमार केवट बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात कोटडी से जूनियां आ रहे थे। होटल से 3 किलोमीटर आगे आने पर दरगाह के पास एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिकअप चालक मौके से हुआ फरार हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को केकड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर केकड़ी सिटी थाने के हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह मय पुलिस जाब्ता जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक ऋषि केवट के चाचा भगवती कीर ने केकड़ी सिटी पुलिस थाने में पिकअप ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

जन्मदिन मनाकर वापस घर लौट रहे थे युवक मृतक के चाचा ने बताया कि गुरुवार को ऋषि का जन्मदिन था। गांव से 6 किलोमीटर दूर कोटड़ी के पास एक होटल पर जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था। ‌दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद ऋषि और दिलखुश अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर जूनियां आ रहे थे। बताया जाता है कि ऋषि घर का इकलौता बेटा था। उसकी दो छोटी बहने हैं। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक दिलखुश का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। दिलखुश शादीशुदा है। उसकी पत्नी पढाई कर रही है। वह केकड़ी में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था।

Exit mobile version