Tuesday, April 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजहरियाणा में कमाने खाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन...

हरियाणा में कमाने खाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने जताया हत्या का अंदेशा, केकड़ी जिला पुलिस ने दर्ज की जीरो नम्बर एफआईआर

केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना इलाके में रहने वाले युवक की हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के युवक का शव लेकर गांव आ गए। सूचना मिलने सराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। युवक की मौत के मामले में परिजन ने हत्या का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए संबधित थाना पुलिस को भिजवाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

होली के दिन हुई मौत सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया बड़ला हाल टांटोटी थाना सराना जिला केकड़ी निवासी सोनू बागरिया (30) पुत्र श्रवण बागरिया कमाने खाने के लिए खिड़की धोलां (मानेसर—हरियाणा) इलाके में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। होली (रविवार) के दिन युवक की हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहां साथ काम करने वाले अन्य रिश्तेदार व परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए युवक के शव को लेकर टांटोटी आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सराना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

परिजन को सौंपा शव पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने परिजन से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज की ​है। जिसे जांच के लिए संबंधित थाना पुलिस को भिजवाया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी हर्षित शर्मा ने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। परिजन हत्या का बात कह रहे है। वास्तविक घटनाक्रम का पता विस्तृत जांच पड़ताल के बाद ही चल सकेगा।

RELATED ARTICLES