Site icon Aditya News Network – Kekri News

About Us

आदित्य न्यूज नेटवर्क के प्रधान सम्पादक एवं निदेशक नीरज लोढ़ा पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है। वर्ष 1993 में राजकीय महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद कुछ समय तक पारिवारिक व्यवसाय संभाला। 1998 से पत्रकारिता के क्षेत्र में फ्रीलांसर के रूप में कार्य किया। 2005 में जयपुर से प्रकाशित समाचार जगत में बतौर संवाददाता कार्य किया। इसके बाद 2011 से राजस्थान पत्रिका में संवाददाता के रूप में कार्य किया। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। लियो क्लब में प्रान्तीय अध्यक्ष पद को सुशोभित किया। महावीर इन्टरनेशनल में शाखा अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन किया। इसी के साथ गौशाला समिति केकड़ी से भी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं। सामाजिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से लगभग 10 एवं जिला प्रशासन की ओर से 2 बार सम्मानित होने का सौभाग्य मिल चुका है।

नीरज लोढ़ा (प्रधान सम्पादक एवं निदेशक)
आदित्य न्यूज नेटवर्क
सदर बाजार, केकड़ी (अजमेर)
मोबाइल 9414933222

Exit mobile version