Site icon Aditya News Network – Kekri News

गोवंश तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस नौ माह से कर रही थी तलाश

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में पिछले 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि गत 10 अक्टूबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फतेहगढ़ से चांदोलाई जाने वाले रास्ते पर भैरूजी महाराज के मंदिर से आगे पुरानी सफेद पत्थर की खान के पास जंगल में एक ट्रक खड़ा है। जिसमे गोवंश भरा हुआ है। इत्तला पर एएसआई रामधन मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। ट्रक को चेक करने पर उसमे दो पा​र्टीशन में जिन्दा 51 व 1 मृत गोवंश मिला। पुलिस ने गोवंश अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। लेकिन आरोपी फरार हो गया।

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्करी के आरोपी।

प्रोडक्शन वारंट के जरिए किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दाउदखेड़ी थाना वाईडी नगर मंदसौर (मप्र.) निवासी उस्मान खां पुत्र हनीफ खान उर्फ मोहम्मद हनीफ खान मेवाती को प्रोडक्शन वारंट के जरिए मंदसौर जिला जेल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र व महावीर शामिल है।

Exit mobile version