Friday, August 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजस्पीड ब्रेकर पर हुआ हादसा, लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति मदद के बजाए...

स्पीड ब्रेकर पर हुआ हादसा, लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति मदद के बजाए ले उड़ा बाइक

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने लिफ्ट के दौरान बाइक लेकर भागने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि बरडा जहाजपुर (भीलवाड़ा) निवासी खेमराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मई को जब वह सावर से केकड़ी आ रहा था, तब गोपालपुरा पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी, जिस पर उसने उसे अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। कोहड़ा गांव के पास स्पीड ब्रेकर पर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे उसे चोटे आई।

तकनीक से मिली सफलता लिफ्ट लेकर बैठा व्यक्ति मदद करने के बजाए उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक का पता लगाने के लिए तकनीक का सहारा लिया। तकनीक की सहायता से आरोपी की पहचान कुहाड़ा थाना मोर जिला टोंक निवासी श्रवण जाट पुत्र नाथूलाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी गई मोटर साइकिल बरामद कर ली।

RELATED ARTICLES