Site icon Aditya News Network – Kekri News

फायरिंग करने के आरोपी दो दिन के रिमांड पर, पुलिस पूछताछ जारी

कार्यालय सराना थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में सराना थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने टांटोटी गांव में फायरिंग और मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। मामले मे कुख्यात डकैत धनसिंह सहित अन्य लोगों पर जमीनी विवाद के चलते हमला करने का आरोप है। कल्याणपुरा निवासी रामपाल बागरिया गत शुक्रवार को टांटोटी में अपने परिवार के साथ प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहा था।

मौके से फरार हुए आरोपी इस दौरान कुख्यात डकैत धनसिंह, गोपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, नवल सिंह और अन्य लोग आए और फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में रामपाल बागरिया को गोली लग गई। आरोपियों ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल रामपाल बागरिया को परिजनों ने टांटोटी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

केकड़ी: सराना थाना पुलिस की गिरफ्त में टांटोटी में फायरिंग करने के आरोपी।

पुलिस ने की छापेमारी घटना की सूचना मिलने पर एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए। डीएसटी और स्पेशल टीम ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों, हिस्ट्रीशीटर गोपाल सिंह राठौड़ (63) निवासी पीपरोली और नवल सिंह राठौड़ (49) निवासी टांटोटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

Exit mobile version