केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी उगमा राम ने बताया कि एकलसिंहा थाना भिनाय निवासी सांवरलाल गुर्जर (36) पुत्र दूदा गुर्जर भिनाय थाने में 16 जुलाई 2025 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मुकदमे में फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी रखे। इसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आरोपी से गहन पूछताछ जारी: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध स्मैक की खरीद फरोख्त, नेटवर्क एवं सहयोगियों के संबंध में गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी उगमा राम, कांस्टेबल हनुमान, रामनिवास व सुरेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।