Site icon Aditya News Network – Kekri News

सोशल साइट पर आपत्तिजनक संदेश भेजने, गाली-गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पीड़िता ने थाने में दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के नागोला कस्बे में रहने वाली युवती को सोशल साइट पर आपत्तिजनक संदेश देने, गाली-गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भिनाय थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार सोशल साइट के जरिए उसके मोबाइल पर कथित रूप से अभद्र संदेश भेजकर उसे देख लेने तथा उसके पिता को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत: पीड़िता के अनुसार 28 जून 2025 को दोपहर 3:15 बजे से उनके मोबाइल पर अभद्र संदेश आने शुरू हुए, जिसमें उन्हें देख लेने और उसके पिता को जान से मारने की धमकियां दी गई। शुरुआत में डर के कारण उसने यह बात अपने परिवार से छिपाई। हालांकि बाद में एक पड़ोसी युवक की मदद से जब उसने कथित आईडी के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की, तो यह बात उसके पिता तक पहुंच गई। परिवार व गांव वालों से हिम्मत मिलने के बाद पीड़िता ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

मकसद का पता लगाने में जुटी पुलिस: पीड़िता ने शिकायत में यह भी आशंका जताई है कि यह धमकियां समुदाय विशेष के उन लोगों से संबंधित हो सकती हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने पहले छेड़छाड़ का एक मामला दर्ज कराया था। ज्ञातव्य है कि उस मामले के बाद ग्रामीणों ने जबरदस्त जन आंदोलन करते हुए विरोध स्वरूप नागोला कस्बा बंद रखा था। भिनाय पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोशल साइट की आईडी के पीछे के व्यक्ति का पता लगाने और धमकियों के पीछे के मकसद को जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version