Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनअतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की, लंबित कार्यों को...

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की, लंबित कार्यों को जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 18 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित टेंडर प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करने एवं जल्द से जल्द कार्य आदेश जारी करने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु में आम जन को बिजली व पानी से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूर्व में एक्शन प्लान तैयार करने एवं पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार और बेहतर तरीके से कर आमजन को इसे लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, विद्युत निगम एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES