Site icon Aditya News Network – Kekri News

जनसुनवाई में लापरवाही पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सख्त, अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

केकड़ी: ग्राम पंचायत अजगरा में जनसुनवाई का निरीक्षण करते अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी।

केकड़ी, 01 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत अजगरा व लल्लाई का निरीक्षण किया। जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गई। अजगरा ग्राम पंचायत में राज्य सरकार के निर्देशों के विपरीत जनसुनवाई का आयोजन नहीं किया गया था। प्रचार-प्रसार की कमी के चलते मात्र एक ही शिकायत दर्ज हुई। जिसकी प्रति मौके पर उपलब्ध न होने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर के किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए।

यहां भी मिली अनियमितताएं इसी प्रकार ग्राम पंचायत लल्लाई के निरीक्षण में भी ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इससे स्पष्ट होता है कि निचले स्तर के कार्मिक जनसुनवाई के प्रति गंभीर नहीं हैं और प्रचार-प्रसार में भी लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण शिकायतकर्ता जनसुनवाई तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस पर भी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई मुख्यमंत्री महोदय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।

Exit mobile version