केकड़ी, 04 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 74 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव कश्मी कौर द्वारा जारी सूची के अनुसार आरपीएस राम चन्द्र सिंह केकड़ी के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। राम चन्द्र सिंह का स्थानांतरण लालसोट से केकड़ी किया गया है।
बांसवाड़ा हुआ ट्रांसफर वहीं केकड़ी के वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा के पद पर किया गया है। यहां गौरतलब है कि वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा का गत 28 फरवरी को जारी लिस्ट में ही केकड़ी तबादला किया गया था तथा मीणा ने 2 मार्च 24 को ही केकड़ी में पदभार भी ग्रहण कर लिया था।