केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वे केकड़ी में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाएगा।
हिस्ट्रीशीटरों की ली जानकारी कार्यभार संभालने के बाद सिंह ने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने केकड़ी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी जानकारी ली व विशेष आयोजनों के दौरान इन्हें पाबन्द करने के निर्देश दिए। शुरुआत में पुलिस जवानों ने सिंह का स्वागत किया। गौरतलब है कि गत 2 मार्च को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने वाले बनवारी लाल मीणा का तबादला 4 मार्च को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा के पद कर दिया गया था।