Site icon Aditya News Network – Kekri News

एडीएम भण्डारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण; अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते एडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी।

केकड़ी, 10 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी ने बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सामान्य वार्ड, महिला वार्ड सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से निरीक्षण किया। एडीएम भंडारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, लाइट, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सकीय संसाधनों व दवाइयों की उपलब्धता की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पाया कि कई चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी व अन्य कर्मचारी निर्धारित गणवेश (यूनिफॉर्म) में मय आई.डी. कार्ड के नहीं थे। इस पर उन्होंने सभी को तत्काल वर्दी और आई.डी. कार्ड पहनने के लिए पाबंद किया। साथ ही, उन्होंने नर्सिंग स्टूडेंट्स के कार्यस्थल पर उचित उपस्थिति रजिस्टर संधारित करने और उन्हें सही ढंग से कार्य आवंटित करने के निर्देश दिए।

मरीजों से किया सीधा संवाद: एडीएम भंडारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से भी सीधा संवाद किया तथा उनसे मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीज के साथ आने वाले परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सुधारने एवं उनके लिए विजिटिंग पास बनाने की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। परिसर में गुटखे व तंबाकू की पीक के निशान देखकर एडीएम ने नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल रंग-रोगन करवाकर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय की साफ-सफाई के लिए ठेकेदार को पाबंद किया एवं बी.एम.डब्ल्यू. (बायो मेडिकल वेस्ट) के निस्तारण का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था को भी और सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version