Site icon Aditya News Network – Kekri News

हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, जारी की विस्तृत एडवाइजरी, अस्पतालों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष व्यवस्था करने के दिए निर्देश

उपखण्ड कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में संभावित भीषण गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए उपखंड प्रशासन ने कमर कस ली है। उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने सभी विभागों को लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में आगंतुकों के लिए छाया और ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रवेश द्वारों पर ओआरएस काउंटर स्थापित किए जाएंगे। नगर परिषद को रैन बसेरों का नियमित संचालन और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ठंडे पानी व छाया की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

पेयजल व्यवस्था की सौंपी जिम्मेदारी आग की घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अन्नपूर्णा रसोईघरों में भी छाया और ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ बचाव संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और कार्यालय में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए जलदाय विभाग को टैंकरों की व्यवस्था करने और सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों पर आवश्यकतानुसार पानी छिड़कने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए कहा गया है।

चिकित्सा सेवाओं पर विशेष फोकस स्वास्थ्य सेवाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए राजकीय जिला अस्पताल और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, पर्याप्त बेड, दवाइयां, ठंडा पानी और शीतलन उपकरणों (एसी/कूलर) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों को 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं और आवश्यक दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करने के साथ-साथ हीट वेव से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा गया है।

Exit mobile version