Tuesday, March 18, 2025
Homeशासन प्रशासननागरिकों की समस्याओं के समाधान में जुटा प्रशासन, अटल जन सेवा शिविर...

नागरिकों की समस्याओं के समाधान में जुटा प्रशासन, अटल जन सेवा शिविर में 23 शिकायत में से 3 का मौके पर किया निस्तारण

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सोमवार को पंचायत समिति के वीसी कक्ष में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने नागरिकों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 का तुरंत समाधान किया गा तथा बाकी शिकायतों के लिए अधिकारियों को समय सीमा दी गई। शिविर को संबोधित करते हुए भण्डारी ने कहा कि अपेक्षित परिणामों के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें तथा नागरिकों से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए।

इतनी शिकायते मिली शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित 5, पंचायती राज विभाग से संबंधित 2, विद्युत विभाग से संबंधित 2, पीएचईडी से संबंधित 3, पशुपालन विभाग से संबंधित 1, कृषि विभाग से संबंधित 1, आरएसआरडीसी से संबंधित 1, शिक्षा विभाग से संबंधित 3, राजस्व विभाग से संबंधित 2, नगरीय निकाय विभाग से संबंधित 2 एवं श्रम विभाग से संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा सहित अ​न्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES