Site icon Aditya News Network – Kekri News

धूंधरी में प्रशासन का ‘पीला पंजा’ गरजा, सालों पुराना रास्ते का अतिक्रमण ध्वस्त

केकड़ी: धूंधरी में रास्ते का अतिक्रमण हटाती जेसीबी एवं मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी के निर्देश पर रविवार को ग्राम पंचायत धूंधरी में वर्षों पुराने रास्ते के अतिक्रमण को हटा दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच मुन्नी देवी दीवान ने उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार बंटी राजपूत के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने टीम गठित कर पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।

जेसीबी से हटाया अतिक्रमण: राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जेसीबी मशीन से पप्पू कहार के घर से बर्फ फैक्ट्री तक जाने वाले रास्ते पर चिन्हित अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक महेंद्र सिंह, पटवारी कन्हैया लाल, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल पदम व प्रेम देवी आदि मौजूद रहे। सरपंच ने बताया कि इस कार्रवाई से लंबे समय से बाधित रास्ते पर अब आवागमन सुगम हो सकेगा।

Exit mobile version