Tuesday, April 29, 2025
Homeविधिक सेवाएडवोकेट मनोज आहूजा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कड़े मुकाबले में निकटतम...

एडवोकेट मनोज आहूजा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कड़े मुकाबले में निकटतम प्रत्याशी को 79 मत से किया पराजित

केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी के चुनावों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा विजयी रहे। उन्होंने रामसिंह राठौड़ को 79 मतों से पराजित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान के दौरान 189 अधिवक्ताओं में से 187 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मनोज आहूजा को 131 मत एवं रामसिंह राठौड़ को 52 मत मिले, 4 मत निरस्त हुए।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव एडवोकेट मुकेश शर्मा (फाइल फोटो)
केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ (फाइल फोटो)

ये रहे परिणाम सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि महासचिव पद पर मुकेश शर्मा 95 मतों से विजयी रहे। मुकेश शर्मा को 135 मत, विशाल राजपुरोहित को 40 मत एवं कालूलाल गुर्जर को 9 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ 16 मतों से विजयी रहे। धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को 100 मत एवं कमलेश कुमार शर्मा को 84 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित वित्त सचिव एडवोकेट रामेश्वर कुमावत (फाइल फोटो)
केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पुस्तकालयाध्यक्ष एडवोकेट इमदाद अली (फाइल फोटो)

ये रहे परिणाम सहायक निर्वाचन अधिकारी लैंसी झंवर ने बताया कि वित्त सचिव पद पर रामेश्वर कुमावत 62 मतों से विजयी रहे। रामेश्वर कुमावत को 123 मत एवं दुर्गालाल वर्मा को 61 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर इमदाद अली 18 मतों से विजयी रहे। इमदाद अली को 101 मत एवं अतुल दाधीच को 83 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद ​पर विजयी रहे एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा का स्वागत करते साथी वकील एवं समर्थक।

मालाओं से लादा परिणाम घोषित होने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बार के सदस्यों एवं समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि उनकी जीत केकड़ी के सभी वकीलों की जीत है। बार का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से बार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। वकीलों के हितों के लिए वे सदैव संघर्ष करते रहेंगे।

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, सचिन कुमार राव, आदिल कुरैशी, नन्दलाल बैरवा, रविन्द्र कुमार मेवाड़ा व रेहान नकवी (फाइल फोटो)

इनका हुआ निर्विरोध निर्वाचन यहां उपाध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद पाराशर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद पर सचिन कुमार राव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चारों पदों पर आदिल कुरैशी, नन्दलाल बैरवा, रविन्द्र कुमार मेवाड़ा व रेहान नकवी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

बार चुनावों के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया, अध्यक्ष पद के लिए मनोज आहूजा व रामसिंह राठौड़ में सीधा मुकाबला

बार चुनाव: अंतिम दौर में पहुंचा प्रचार अभियान… दावेदारों ने की वोटरों से मनुहार, अबकी बार लगाओ बेड़ा पार…

बार चुनाव: नाम वापसी के साथ साफ हुई मुकाबले की तस्वीर, अध्यक्ष पद पर होगी सीधी टक्कर, उपाध्यक्ष व सामाजिक कल्याण सचिव समेत कार्यकारिणी के चारों पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

 

बार चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन नजर आया दावेदारों में उत्साह, नामवापसी के बाद साफ होगी मुकाबले की तस्वीर

बार चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद के लिए जमा हुए दो आवेदन, 5 दिसम्बर को तीन बजे तक कर सकेंगे नामांकन

केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव 13 दिसम्बर को, निर्वाचन अधिकारी ने घोषित किया चुनाव कार्यक्रम

RELATED ARTICLES