Site icon Aditya News Network – Kekri News

एडवोकेट सीताराम कुमावत बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कड़े मुकाबले में निकटतम प्रत्याशी को 49 मत से किया परास्त, ढोल ढमाकों के साथ समर्थकों ने मनाई खुशी, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मालाओं से लादा

केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम कुमावत।

केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी के चुनावों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सीताराम कुमावत विजयी रहे। उन्होंने एडवोकेट निरंजन चौधरी को 49 मतों से पराजित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई ने बताया कि मतदान के दौरान 188 अधिवक्ताओं में से 183 ने मताधिकार का प्रयोग किया। सीताराम कुमावत को 116 मत एवं निरंजन चौधरी को 67 मत मिले। इसी प्रकार महासचिव पद पर समकित जैन 76 मतों से विजयी रहे। समकित जैन को 128 मत एवं अनिल कुमार शर्मा को 52 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी रहे एडवोकेट सीताराम कुमावत का स्वागत करते साथी वकील एवं समर्थक।

ये रहे परिणाम: अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर रवि शंकर पंवार 44 मतों से विजयी रहे। रवि शंकर पंवार को 112 मत एवं कमलेश कुमार शर्मा को 68 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश शर्मा व धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद पर राजूलाल जाट 65 मतों से विजयी रहे। राजूलाल जाट को 121 एवं पवन कुमार राठी को 56 मत प्राप्त हुए, 6 मत निरस्त हुए।

मालाओं से लादा: परिणाम घोषित होने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बार के सदस्यों एवं समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने कहा कि उनकी जीत केकड़ी के सभी वकीलों की जीत है। सभी के सहयोग से बार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। वकीलों के हितों के लिए वे सदैव संघर्ष करते रहेंगे। केकड़ी को पुन: जिला बनाने के लिए संघर्ष करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों पर विजयी रहे अधिवक्तागण।

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी: मीडिया प्रभारी एडवोकेट शिवप्रकाश चौधरी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर द्वारका प्रसाद पंचोली, वित्त सचिव पद पर फरीद खान मंसूरी, पुस्तकालध्यक्ष पद पर आदित्यभान सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चारों पदों पर अमित कुमार बसेर, विजेंद्र कुमार पाराशर, शंकरलाल खटीक व धर्मेंद्र मेघवंशी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।  

Exit mobile version